पिंडवाड़ा: उडवारिया टोल प्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने रहागीर को मारी टक्कर, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
उडवारिया टोलप्लाजा के पास अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मार दी हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया 108 एंबुलेंस की मददसे घायल को प्राथमिक उपचार के लिए स्वरूपगंज अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया पुलिस पहुंचीमौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया मृतक बताया जा रहा है नागपुरा कोटडा निवास