रुधौली: हाईकोर्ट के निर्देश पर कुचूरूवा में जेसीबी से तोड़ी गई सीसी रोड
Rudhauli, Basti | Sep 24, 2025 ग्राम पंचायत छतरिया के राजस्व गांव कुचुरुवा में प्रशासन ने हाई कोर्ट के निर्देश पर खलिहान की जमीन पर अवैध रूप से बनी सीसी रोड को जेसीबी से प्रशासन की टीम में तोड़ दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी हाइकोर्ट के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है।