थरथरी: बख्तियारपुर से आए 26 किसानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का कराया गया भ्रमण
चंडी के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बख्तियारपुर से आये 26 प्रगतिशील किसानों को रविवार की दोपहर 12 बजे उन्नत सब्जी की खेती के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का परिभ्रमण कराया। परिभ्रमण मे नर्सरी प्रबंधन, पोली हाउस एवं नेटबहाउस तकनीक, जैविक खाद का उपयोग, ड्रिप एवं स्प्रिंकल सिंचाई के बारे मे बताया गया।