आसीन्द: हाजियास–दांतड़ा टेल पर नहर का पानी नहीं पहुंचने से किसानों में गहरा रोष
हाजियास–दांतड़ा टेल पर नहर का पानी नहीं पहुंचने से किसानों में गहरा रोष आसींद विधानसभा क्षेत्र के दांतड़ा बांध की बड़ी नहर से पानी हाजियास–दांतड़ा टेल पर नहीं पहुंचने को लेकर दोनों गाँवों के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामवासियों ने इस संबंध में तहसीलदार कार्यालय शंभूगढ़ पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि दांतड़