बेगुं: बेगू उपखंड क्षेत्र के धामंचा में अज्ञात कारणों से मक्के की फसल में लगी आग, फसल जलकर हुई राख
बेगू उपखंड क्षेत्र के धामंचा में अज्ञात कर्म से मक्के की फसल में लगी आग फसल जलकर हुई राख शनिवार शाम 4 बजे मिली जानकारी। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया धामंचा निवासी शंकर लाल पुत्र बालू लाल धाकड़ के बारे में रखी हुई फसल में अज्ञात कारणों से आग लग गई।आज की चपेट में आने से 25 बाई की मक्के की फसल जो लगभग 6 लाख रुपए की है जो पूरी तरह से जलकर राख हो गई।