हरदा: अधिक किराया वसूलने पर यात्री बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई
Harda, Harda | Sep 18, 2025 आज 18 सितंबर शाम 5 बजे जिला परिवहन अधिकारी राकेश अहाके ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान बकाया कर, बिना पंजीयन, अस्पष्ट रूप से पंजीयन क्रमांक अंकित होने, बिना बीमा, बिना पीयूसी, बिना फिटनेस और बिना परमिट के संचालित यात्री बस, स्कूल बस, ऑटो रिक्शा एवं लोडिंग वाहन, डम्पर वाहनो की चेंकिग की जा रही है।