बबेरू: पिंडारन गांव में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित किया गया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
Baberu, Banda | Sep 14, 2025 बबेरू तहसील क्षेत्र के पिंडारन गांव मे सेवा पखवाड़ा के तहत निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार की दोपहर 2 बजे तक किया गया,जिसमे गांव में सैकड़ो लोगों का स्वास्थ्य चेकअप इलाज व निशुल्क जांच करके दवा वितरण कर इलाज किया गया।पिंडारन गांव निवासी विनोद कुमार पटेल क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अवध उत्तर प्रदेश एवं सदस्य पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग ने जानकारी दी है।