शाजापुर: तहसीलदार ग्राम दुपाड़ा में SIR कार्य का निरीक्षण करने पहुंचीं, बीएलओ से कार्य जल्द पूरा करने को कहा
SIR कार्य का निरीक्षण करने ग्राम दुपाड़ा पहुंची तहसीलदार दिव्या जैन, बीएलओ को कहा जल्द कार्य को करे पूर्ण, बता दे, शाजापुर जिले के ग्राम दुपाड़ा में समस्त बीएलओ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ तहसीलदार दिव्या जैन ने मीटिंग लेकर मार्गदर्शन किया कि समस्त बीएलओ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व समस्त पार्टी कै कार्यकताओं कै साथ बैठक लेकर SIR कार्य की प्रगति की समीक्षा