जशपुर: लोरो घाट में नशे में सरकारी गाड़ी चलाने वाले हाइवे पेट्रोलिंग आरक्षक को एसएसपी ने किया निलंबित
जशपुर में हाइवे पैट्रोलिंग वाहन चालक आरक्षक विकास टोप्पो के खिलाफ दुलदुला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि 15 नवंबर की शाम लोरो घाट के पास नशे की हालत में सरकारी अर्टिगा वाहन चलाते हुए उन्होंने स्कूटी सवार सिल्बेरियूस केरकेट्टा को टक्कर मार दी, जिससे उनका दाहिना पैर घुटने से कटकर अलग हो गया। गंभीर घायल को अंबिकापुर रेफर किया गया है।