ग्राम लोखंडीया में आयोजित प्रसिद्ध मोती माता मेले में मंगलवार को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सुबह से ही देश-प्रदेश के कोने-कोने से श्रद्धालुओं का सैलाब माता के दरबार में उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर पूरे श्रद्धा भाव से माता के दर्शन किए और पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रशासन के अनुसार लाखों श्रद्धालु माता रानी के दर्शन कर चुके थे।