गौनहा: तेज रफ्तार गाड़ी ने शिक्षिका को रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत, प्रशिक्षण से लौट रही थीं घर
बेतिया को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। मृतका उत्तर प्रदेश की 35 वर्षीय सबीरा खातून थी। अज्ञात गाड़ी ने उन्हें जोरदार ठोकर मारी, जिससे मौके पर ही उनकी जान चली गई।मृतका महाराजगंज जिले के तुरकहिया माधवनगर की निवासी थीं। वह बरवा स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम से लौटते वक्त हादसा हुआ।