ठेठईटांगर: अकवनटोली में स्कूटी दुर्घटना, सिलबानुस बा गंभीर रूप से घायल
ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम पंचायत अंतर्गत अकवनटोली में शुक्रवार रात 8 बजे सिलबानुस बा (निवासी कठरटोली) की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उसके पैर व हाथ की उंगलियां कट गईं। एंबुलेंस से अस्पताल लाया गया। प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज पहुंचे और बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा रेफर कराया। हालत गंभीर बनी है। मौके पर कई ग्रामीण मौजूद थे।