पोकरण: वार्ड संख्या 1 के रहवासी के मकान के टांके में निकला जहरीला सांप, स्नेक केचर ने सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
शनिवार की शाम करीब 5:10 पर वार्ड संख्या एक में स्थित रहवासी मकान में उस समय हड़कंप मच गया घर में बने टांके में जहरीला सांप देखा गया सूचना के बाद स्नेक कैचर की टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की कड़ी मस्कट के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया । स्नेक कैचर एचडी मेहर ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि सांप को उकसाने पर ही नुकसान पहुंचता है ।