पटेल नगर: ख्याला में 48 सालों से मनाया जा रहा छठ, पार्क में इकट्ठा होते हैं 15 हजार लोग
पश्चिमी दिल्ली का सबसे बड़ा छठ घाट पूजा का आयोजन ख्याला इलाके में किया जा रहा है। यहां के ई ब्लॉक 830 बस स्टॉप के सामने बड़े पार्क में एक साथ 22 छठ घाट बनाकर किया जा रहा है। जिसमें 15 हजार से ज्यादा लोग शामिल होते हैं। मंदिर के मुख्य पुजारी नरहरि शास्त्री और सदस्य कन्हैया पोद्दार ने बताया कि यह बड़ा आयोजन बिना किसी सरकारी मदद के...