महाराजगंज: सुखई का पुरवा में खेतों में घास चरने गई सात बकरियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, एक दर्जन के आसपास हुईं मूर्छित
16 सितंबर मंगलवार शाम 4बजे संदिग्ध परिस्थितियों मे नहर के किनारे घास चर रही 24 बकरियो मे सात बकरियों की मौत हो गई।जानकारी होते ही बकरी मालिकों मे हड़कंप मच गया।अलग-अलग चार लोगों की कुल 24 बकरियां नहर की पटरी पर घास चर रही थी।अचानक बकरियां मूर्छित होकर गिरने लगी जिसे देख किसान हैरान हो गए।जिसमे सात बकरियों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।अन्य का इलाज चल रहा है।