कूड़े के ढे़र पर मिले नवजात का उपचार चार दिन से निजी अस्पताल में चल रहा है। लेकिन अभी तक भी स्वास्थ्य विभाग का कोई बड़ा अधिकारी यहां नहीं पहुंचा है, वहीं नवजात को गोद लेने के लिए महिला रूबी ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीते दिन पत्र भी सौंप दिया था। बता दें कि 15 दिसम्बर की सुबह को ब्लॉक क्षेत्र के गांव भीकनपुर शुमाली में कूड़े के ढ़ेर पर एक नवजात शिशु मिला।