रानीश्वर: रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी बाजार स्थित राधा कृष्ण ज्वैलर्स में अज्ञात चोरों ने की चोरी
शुक्रवार 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वर थाना क्षेत्र के आसनबनी बाजार में राधा कृष्ण ज्वैलर्स में चोरी – पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया, सीसीटीवी की हार्डडिस्क गायब। अवर निरीक्षक सुरेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर बिखरे सामान को इक‑त्रित किया और फिंगरप्रिंट सैंपल ले लिये। चोरों ने सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले भागे...