अधिवक्ता एवं किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने आंदोलन के 75 वें दिन सोमवार को 2 बजे कार्रवाई न होने के विरोध में उपनिबंधक संदीप गौड़ का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने से पूरे तहसील में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने कहा कि उपनिबंधक ने बड़े पैमाने पर राजस्व की चोरी की।