गोमिया: पलिहारी गुरूडीह पंचायत की मुखिया लापता, सोशल मीडिया पर रील वीडियो वायरल होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा
Gumia, Bokaro | Oct 6, 2025 गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरूडीह पंचायत की मुखिया सपना कुमारी लापता के बाद अब सोशल मीडिया में मुखिया सपना की रील वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रही है।वीडियो देख क्षेत्र के ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है।सोमवार समय लगभग साढ़े तीन बजे तीन वीडियो सामने आया है।इन तीनो वीडियो में भाजपुरी गानों में मुखिया सपना कुमारी नृत्य करते दिख रही है।बताया गया कि मुखिया।