धरियावद: अतिवृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा राशि दिलवाने की मांग, सरपंच संघ धरियावद ने SDM को सौंपा ज्ञापन
अतिवृष्टि से खराब फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजा राशि दिलवाने की मांग को लेकर सरपंच संघ धरियावद ने राजस्थान सरकार के नाम उपखण्ड अधिकारी धरियावद को ज्ञापन सोंपा है। इस दौरान धरियावद ब्लॉक के सरपंच संघ सम्मिलित हुए।