करौली: जयपुर से गुमशुदा हुआ पति घर पहुंचा, पत्नी कर रही थी इंतजार, पब्लिक एप पर प्रसारित हुई थी खबर
करौली शहर से जयपुर में इलाज करवाने के दौरान गुमशुदा हुआ भगवान सिंह जाटव अपने घर करौली शहर में पहुंच गया।करीब 2 महीने से उसकी पत्नी उसका इंतजार कर रही थी।पत्नि सोनम जाटव ने शुक्रवार रात्रि 8:00 बजे बताया कि वह अपने पति का इलाज करवाने के लिए जयपुर गई हुई थी। जहां जांच करवाने के दौरान उसका पति अचानक गायब हो गया था। जिसकी रिपोर्ट एसएमएस थाने में दर्ज करवाई गई थी