शिवपुरी जा रही बस में एक महिला अचानक बेहोश होकर सीट से गिर पड़ी। यात्रियों ने मदद करने के बजाय उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बस में सवार आरक्षक नवल मौर्य और उनकी पत्नी ने इंसानियत दिखाते हुए महिला की जान बचाई। भितरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू कराया। आरक्षक ने महिला के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।