आऊ कस्बे में दस दिन पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा न होने पर ग्रामीणों ने भोजासर थाने पहुंचकर नाराजगी जताई। उन्होंने थाना अधिकारी से जल्द से जल्द मामले का पर्दाफाश करने की मांग की। भोजासर थाना अधिकारी सीआई जमील खान ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि वारदात से जुड़े इनपुट जुटाने के प्रयास लगातार जारी है।