कांगड़ा: कर्मा फाउंडेशन ने हटवास में मनाया वार्षिक समारोह, SDM मुनीश शर्मा ने की शिरकत
Kangra, Kangra | Oct 20, 2025 सोमवार को 12 बजे मिली जानकारी अनुसार कर्मा फाउंडेशन के संस्थापक ओंकार चौधरी की अध्यक्षता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवास में वार्षिक समारोह मनाते हुए कर्मा फाउंडेशन ने मेधावी छात्रों और नगरोटा वगवाँ ब्लाक के सबसे अधिक विकास करवाने वाले प्रधानों को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में एस डी एम नगरोटा वगवाँ मुनीश शर्मा ने मुख्य अतिथि की ।