सिकंदरा: सिकंदरा में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए आयोजित हुआ नुक्कड़ नाटक, बड़ी संख्या में नागरिक रहे मौजूद
गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे महिलाओं, छात्राओं और बालिकाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सिकंदरा थाना प्रभारी दिनेश कुमार गौतम सहित कस्बे के तमाम सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि कैसे शोहदे सड़क, चौराहों और सुनसान जगहों पर महिलाओं व बालिकाओं को परेशान करने की कोशिश करते हैं।