सिकंदरा: बहबलपुर गांव में उच्च प्रा0 वि0 के जर्जर भवन की नीलामी के बाद, बच्चे छह माह से खुले आसमान व पंचायत घर में पढ़ने को मजबूर
उच्च प्राथमिक विद्यालय बहबलपुर के जर्जर भवन के मलबे की नीलामी होने के बाद से विद्यालय के बच्चे पिछले छह माह से खुले आसमान और पंचायत सचिवालय में पढ़ाई करने को मजबूर हैं। उचित भवन न होने से बच्चों की शिक्षा पर गंभीर असर पड़ रहा है। बहबलपुर गांव स्थित इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक कुल 66छात्र-छात्राएं दर्ज हैं,लेकिन गुरुवार को विद्यालय में सिर्फ 36छात्र मिले।