डुमरी विधायक सह जेएलकेएम सुप्रीमो जय राम महतो सोमवार को 2 बजे सदर अस्पताल पहुंचे और आंदोलन कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मियों से मुलाकात की। असल में गिरिडीह सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी रखा है। इसी सूचना पर जय राम महतो स्वयं धरना स्थल पर पहुंचे और कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं।