सिहोरा: सिहोरा- मनसकरा फोरलेन बाईपास पर ड्राइवर की मौत, गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
सिहोरामनसकरा फोरलेन वायपास पर आरटीओ चेकिंग के नाम पर चल रही अवैध वसूली का मामला अब विस्फोटक मोड़ पर पहुंच गया है। लंबे समय से दिन-रात यहां भारी वाहनों से जबरन वसूली की शिकायतें सामने आ रही हैं। बताया गया कि तड़के 2 से 3 बजे के बीच भी यह तथाकथित चेकिंग चालू रहती है, जिसमें पुलिस या आरटीओ की बजाय प्राइवेट वर्दीधारी लोग बिना नेमप्लेट के खड़े होकर उगाही करते है।