सोमवार की दोपहर 3:00 गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग की टीम शहर के बिहारी रोड से अवैध रूप से बालू लोड एक ट्रैक्टर को जब्त किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।इस संबंध में हिलसा थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत खान निरीक्षक अभिलाषा गुप्ता के नेतृत्व में कार्रवाई की गई।