मुलताई: सात माह में दो सगे भाइयों की मौत, बहन ने सपा से जांच की मांग की, एक का शव जीने से, दूसरे का कुएं में मिला
Multai, Betul | Sep 16, 2025 मुलताई तहसील के ग्राम हेटी में दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थिति के मौत का मामला सामने आया है एक भाई की मौत जीने से लटके होने के कारण दूसरे की कुएं में संदिग्ध स्थिति में मिला था शव बहन ने मंगलवार को शाम 4:00 बजे पुलिस अधीक्षक से जांच की की मांग।