राजपुर कस्बा के पटेल नगर मोहल्ले में शनिवार को फर्नीचर कारीगर हरिकृष्ण शर्मा के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के समय घर में केवल उसकी पत्नी मौजूद थी। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। निवासी हरिकृष्ण शर्मा पेशे से फर्नीचर कारीगर हैं।