बोली क्षेत्र के खिरनी कस्बे के समीप गादोता गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत
बोली के खीरनी में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।कस्बे के समीप स्थित गादोता गांव में दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक भेड़ पालक की मौत हो गई।जबकि चार-पांच भेड़ें भी चपेट में आकर मारी गईं। घटना के बाद गांव में शोक छा गया। और घरों में चूल्हे तक नहीं जले।प्रत्यक्षदर्शी चचेरा भाई प्यारेलाल ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2:30 बजे की है।