पत्थलगांव: एकलव्य आदर्श विद्यालय सुखरापारा में गंभीर आरोप, अधीक्षक पर चावल की तस्करी और चौकीदार पर बच्चों से अश्लील हरकत का आरोप
जशपुर जिले के पत्थलगाँव स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, सुखरापारा से दो गंभीर आरोपों का मामला सामने आया है। विद्यालय के छात्रों और पालकों ने दावा किया है कि छात्रावास में बच्चों के भोजन हेतु आए चावल को देर रात पिकअप वाहन में भरकर तस्करी किया गया। इस कथित तस्करी में विद्यालय के अधीक्षक की भूमिका होने का आरोप लगाया गया है। इसी दौरान हॉस्टल के चौकीदार पर