गोरौल प्रखंड परिसर में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 88 आवेदन आया। इस शिविर में सीओ पूनम भारती ने मंगलवार को 4 बजे दिन में जानकारी देते हुए बताया कि दाखिल खारिज के लिये 17 , परिमार्जन से सम्बंधित 58, नापी के लिये 5 विविध वाद 8, आवेदन आये। जिसमे से 51 आवेदन का मौके पर ही निष्पादन किया गया। वही 37 आवेदन को जांच हेतु जिला भेजा गया है।