पातेपुर: पातेपुर के तीसीऔता बाजार में लेडीज कॉर्नर दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, ₹5 लाख का सामान जला
तीसीऔता बाजार स्थित एक लेडीज कॉर्नर दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। अगलगी का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार की दोपहर 3 बजे से वायरल हो रहा है। बताया गया कि शुक्रवार की देर रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से विनोद पटेल के दुकान में आग लग गई थी। मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अगलगी में 5 लाख का समान जला जलकर राख है।