मेहरमा: आस्था के महापर्व छठ पर्व को लेकर शिव पोखर तालाब की साफ-सफाई की व्यवस्था की गई
Meherma, Godda | Oct 27, 2025 मेहरमा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमजोरा पिरोजपुर पंचायत शिव मंदिर तालाब की साफ सफाई विद्युत और सजन की व्यवस्था छठ व्रती महिलाओं व श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान,यूथ इलेवन क्रिकेट क्लब पत्तिचक-पिरोजपुर द्वारा छठ घाटों पर विधुत, बैरिकेडिंग व सफाई भव्य व्यवस्था किया गया