इगलास: इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव जारौठ में नलकूप से चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़े चोर, पुलिस को सौंपा
Iglas, Aligarh | Sep 26, 2025 इगलास कोतवाली क्षेत्र के गांव जारौठ स्थित सरकारी नलकूप से केबिल व स्टार्टर चोरी करते तीन चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ग्राम छाहरी निवासी हरप्रसाद ने बताया कि वह बुधवार की शाम अपने धान के खेत में पानी लगा रहा था। तभी उसने नलकूप की छत से तीन लोगों को नीचे उतरते देखा।