रानी: रानी में पटाखे की दुकान में लगी आग, वाहन शोरूम मालिक ने बुझाई, बड़ा हादसा टला
Rani, Pali | Oct 19, 2025 रानी के देसूरी सड़क मार्ग पर स्थित एक पटाखे की दुकान में रविवार शाम 5 बजे आग लग गई। सामने स्थित एक वाहन शोरूम के मालिक ने अग्निशमन यंत्र का उपयोग कर आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।दुकान मालिक सुरेश कुमार चौधरी ने बताया-शाम करीब चार बजे एक बच्चे ने पटाखा खरीदकर दुकान के पास ही छोड़ दिया था। इससे निकली चिंगारी दुकान में रखे पटाखों पर गिरी.