कुल्लू: विधायक सुरेंद्र शौरी का स्पीड मीटर गायब, आपदा में सड़कों को खोलने में सहयोग नहीं किया: रामसिंह मिया
Kullu, Kullu | Sep 17, 2025 विधायक सुरेंद्र शौरी का अपना स्पीड मीटर गायब हो गया पिछले सात वर्षों में उन्होंने बंजार विधानसभा क्षेत्र में कितना विकास किया है उसका जवाब जनता मांग रही है और इस बार की आपदा में सड़कों को खोलने में उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया है और अपने गिरवान में न झांककर सरकार को कोसने का काम कर रहे हैं ये बात आज बुधवार को करीब 3 बजे एपीएमसी अध्यक्ष राम सिंह मियां ने कही