छतरपुर: मोराहा पंचायत मारगुंवा में स्कूल में शिक्षक सोते हुए मिला, वीडियो वायरल!
छतरपुर तहसील क्षेत्र मोराहा के मार्गुंवा के स्कूल में से एक वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है हालाकी मामले में शिक्षा विभाग जांच की बात कह रही है घटना का वीडियो कल शनिवार का बताया जा रहा हैं जब विद्यालय में शिक्षक सोते हुए पाए गए घटना का वीडियो आज 14 सितंबर दिन रविवार शाम 5 बजे को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया