बाघमारा/कतरास: लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल ने श्री श्री गंगा गौशाला कतरास में गौ माता का पूजन किया
लायंस क्लब बाघमारा सेंटेंनियल ने श्री श्री गंगा गौशाला कतरास में गौ माता का पूजन किया और आमजनों से गौशाला के विकास में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर क्लब के पदाधिकारी और बाघमारा विधायक प्रतिनिधि गोपाल सिंह उपस्थित थे।