रसूलाबाद: उसरी के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो और बाइक में मारी टक्कर, वृद्ध की मौके पर मौत, 4 घायल
रसूलाबाद बेला मार्ग स्थित उसरी के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर एक ऑटो और एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो में सवार शरमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और चीती पुर निवासी शोभा पत्नी विजय व लाछियामऊ निवासी संजय का 7वर्षीय पुत्र निखिल व बाइक सवार कुरंगना निवासी प्रांशु पुत्र श्यामबाबू कमल पुत्र रामबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए