संघर्ष समिति के द्वारा बुधवार रात 9 बजे बडियाल कला क़स्बे में सैकड़ों लोगों के साथ मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर ग्राम पंचायत झुपडीन के 15 लोग क्रमिक अनशन पर रहे। साथ ही पद दंगल दंगल पार्टीयाँ द्वारा गीत के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी। गायक कलाकार विजय सैनी रानापाडा द्वारा गीत के माध्यम से बताया कि कैसे भजनलाल सरकार