जल जीवन मिशन से बदल रही है कोंडागांव की तस्वीर #JalJeevanMission
ग्राम अदवाल के मानिक नाग अब अपने घर पर ही शुद्ध पेयजल पाकर बेहद खुश हैं। हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाने का सपना जलजीवन मिशन के जरिए धीरे-धीरे हकीकत बन रहा है। यह पहल न केवल पानी की समस्या का समाधान कर रही है, बल्कि स्वच्छता और स्वास्थ्य को भी बढ़ावा दे रही है। #JalJeevanMission #हरघरजल #MawaKondanaar #संवर_रहा_छत्तीसगढ़