सरवाड़: देवउठनी एकादशी पर जावला गणेशगिरी बाबा के दर पर उमड़ा जनसैलाब, दही की जैवणियां चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की
Sarwar, Ajmer | Nov 2, 2025 सरवाड़: देवउठनी एकादशी पर आज जावला स्थित संत गणेशगिरी बाबा के दर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने बाबा को दही और दूध की जैवणियां चढ़ाकर सुख-समृद्धि की कामना की। कार्तिक माह की शुक्ल एकादशी को देवउठनी या देवोत्थान एकादशी मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा से जागते हैं और धरती पर शुभ कार्यों की शुरुआत होती है। हजारों महि