टिहरी: घनसाली की एक प्रसूता की डॉक्टरों की लापरवाही से मौत पर लोगों में गुस्सा, बाजार बंद कर पिलखी अस्पताल के सामने गरजे लोग
टिहरी जनपद के घनसाली विधानसभा की तितराना गांव की प्रसूता अनीशा रावत की डॉक्टरो की लापरवाही के कारण दर्दनाक मौत होने पर,लोगों ने घनसाली बाजार को बंदकर स्वास्थ्य विभाग,प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त कर घनसाली बाजार से पिलखी अस्पताल तक आक्रोत्र रैली निकाली और लोगों ने धरना दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने की मांग की।