सिहोरा: सिलोडी में मुरम खदान के पास बाइक चोर सोनू भोमिया गिरफ्तार, 8 बाइकें बरामद
सिहोरा में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के बीच पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए आदतन वाहन चोर सोनू उर्फ सुशील भूमिया को धरदबोचा। आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से 8 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुईं, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है।6 अक्टूबर को सब्जी मंडी स्टेडियम के सामने से सीडी 100 और 11 नवंबर को पोंडा इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने से स्पलेंडर चोरी हुई ।