बरियारपुर: आस्था में अर्घ्य देने के लिए उमड़ी भक्त जनों की भीड़
सोमवार को शाम 5:00 बजे लोक आस्था के छठ महापर्व को लेकर आस्था चल अर्ग देने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमर पड़ी श्रद्धालुओं का कहना है। कि यह त्यौहार बिहार के सबसे बड़ा त्यौहार होता है इसमें लोग श्रद्धा पूर्वक पकवान फल इत्यादि लेकर डाल सजाकर गंगा घाट पर जाकर भगवान भास्कर को अर्ग अर्पित करते हैं। तथा छठी मैया का यह पर्व मनाया जाता है।