मसलिया: मसलिया थाना क्षेत्र के हरोरायडीह में घर के सामने से टोटो की चोरी
Masalia, Dumka | Dec 2, 2025 मंगलवार 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरोरायडीह निवासी सुमित बास्की के घर के सामने खड़ी टोटो सोमवार देर रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। जानकारी देते हुए टोटो चालक सुमित ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे अपने घर के सामने टोटो वाहन को खड़ा कर भोजन करके सो गए। मंगलवार सुबह जब घर से बहार निकले तो वहा से वाहन गायब था...