जोगापट्टी: खुटवनिया जरलपुर पंचायत में नदी में पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा व्यक्ति, ग्रामीणों ने बचाई जान
योगापट्टी प्रखंड के खुटवनिया जरलपुर पंचायत में रविवार दोपहर करीब दो बजे सब्जी खरीदने जा रहे एक व्यक्ति का पैर फिसलने से वह नदी में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना में 45 वर्षीय नुर आलम, पिता नुर अहमद अंसारी, निवासी गजना गांव शामिल हैं। जानकारी के अनुसार शाही बाजार से डीही ढेलवा जाने वाली मुख्य सड़क पर नदी का पानी बढ़ जाने परेशानी है।